52 साल पहले किसका बना था देश में पहला पैन कार्ड

Shailjakant Mishra
Nov 27, 2024

पहचान का हिस्सा

पहचान का भी यह एक अहम डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसके बिना न बैंक अकाउंट खुलता है और न ही इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं.

10 अंकों का नंबर

पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है. जिसकी शुरुआत अंग्रेजी के अल्फाबेट्स से होती है.

पैन पर ये डिटेल्स

पैन कार्ड पर यूजर कानाम पता और फोटो भी दर्ज होता है. इसकी जानकारियों को अपडेट भी कराया जा सकता है.

पैन कार्ड वैलिडिटी

व्यक्ति जब तक जिंदा रहता है, तब तक उसका पैन कार्ड वैलिड रहता है. मृत्यु के बाद व्यक्ति का पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है.

1 पैन कार्ड

आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 139 ए के मुताबिक एक व्यक्ति एक ही पैन कार्ड रख सकता है. अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

1976 में हुआ अनिवार्य

पैन को 1961 के आयकर अधिनियम की धारा 139 ए के तहत वैधानिक बनाया गया था. शुरू में वैकल्पिक था. 1976 में इसे अनिवार्य कर दिया गया.

किसका बना पहला पैन कार्ड

सवाल-जवाब वाली वेबसाइट क्वोरा पर दी गई जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के अनेश कुमार सिंघल का पहला पैन कार्ड बना था.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story