देश की एनर्जी कैपिटल कहलाता है यूपी का ये जिला

Subodh Anand Gargya
Nov 09, 2024

दूसरा सबसे बड़ा जिला

सोनभद्र उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है.

बिजली के प्लांट

सोनभद्र में बहुत सारे बिजली के प्लांट हैं.

भारत की ऊर्जा राजधानी

इसे "भारत की ऊर्जा राजधानी" कहा जाता है.

खनिज का भंडार

सोनभद्र जिले में बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला और सोना जैसे खनिज उपलब्ध हैं.

पहाड़ियों के बीच स्थित

यह जिला विंध्य और कैमूर पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां सोन और बेलन नदियां बहती हैं.

पावर स्टेशन

जिले में गोविंद बल्लभ पंत सागर के आसपास कई विद्युत पावर स्टेशन हैं.

कोयला खदानें

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स का मुख्यालय और कई कोयला खदानें यहां हैं.

एल्युमीनियम प्लांट भी

यहां हिंडाल्को का रेणुकूट में एक एल्युमीनियम प्लांट भी है.

सीमेंट के कारखाने

चूना पत्थर की पहाड़ियों के कारण, यहां सीमेंट के कारखाने लगाए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story