दुनिया की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स किस देश में, कानून-व्यवस्था में बजता है डंका

Subodh Anand Gargya
Oct 26, 2024

सबसे बड़ी एकल फोर्स

उत्तर प्रदेश पुलिस भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी एकल फोर्स है.

1861 पुलिस एक्ट

यूपी पुलिस का मौजदूा स्वरूप 1861 के पुलिस एक्ट के अनुरूप है. यह कानून 1860 में पुलिस आयोग की सिफारिशों के बाद बना था.

यूपी के पहले डीजीपी

समय के साथ देश में पुलिसिंग का विकास हुआ और देश की आज़ादी के बाद बीएन लाहिरी यूपी के पहले भारतीय पुलिस महानिरीक्षक बने.

नेहरू जी से मिले 'कलर्स'

यूपी पुलिस को देश के पहले पुलिस बल के रूप में 13 नवंबर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की ओर से 'कलर्स' प्राप्त करने का मौका मिला.

सबसे बड़ी आबादी की पुलिसिंग

यूपी पुलिस 25 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में सेवाएं देती है.

पुलिस का आकार

उत्तर प्रदेश पुलिस के अंतर्गत 75 जिलों में 33 सशस्त्र बटालियन, खुफिया, जांच, भ्रष्टाचार निरोधी, तकनीकी, प्रशिक्षण, अपराध विज्ञान इत्यादि से संबन्धित सेल और ब्रांच हैं.

कितने कर्मी

यूपी पुलिस में वर्तमान संख्या (गैर-राजपत्रित रैंक) 3.3 लाख है, जिसमें 47,000 महिलाएं शामिल हैं.

कौन करता है नेतृत्व

उत्तर प्रदेश पुलिस का नेतृत्व उत्तर प्रदेश राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) करते हैं, जो राज्य कैडर के सर्वोच्च रैंकिंग वाले (DG) IPS अधिकारी होते हैं.

इस मामले में है खास

यूपी पुलिस पहली भारतीय राज्य पुलिस एजेंसी है जिसके पास हाईवे गश्ती इकाई, यूपी-हाईवे पुलिस है.

VIEW ALL

Read Next Story