जम्मू-कश्मीर की बर्फबारी का UP में दिखा असर, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
यूपी में चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बदली छाई रहेगी. सुबह कोहरा भी होगा.
Trending Photos

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही शुरू है. पछुआ हवाओं से हल्की ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश और कई इलाके में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है. यहां पर चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बदली छाई रहेगी. सुबह कोहरा भी होगा.
शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 17 डिग्री, फैजाबाद का 17 डिग्री, मेरठ का 16 डिग्री और बहराइच का 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं, गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
More Stories