Credit Card लोन लेते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो जाएगा जबरदस्त नुकसान
Advertisement

Credit Card लोन लेते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो जाएगा जबरदस्त नुकसान

कार्ड की लिमिट के आधार पर प्री- अप्रूव्ड लोन की सुविधा मिलती है. लिमिट से ज्यादा आपको लोन ऑफर नहीं किया जाता है.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: आज के समय में नौकरी मिलते ही, अक्सर बैंक आसानी से क्रेडिट कार्ड दे देते हैं. ऐसे में लोगों के अंदर इसके इस्तेमाल का चलन भी बढ़ रहा है. वहीं, कुछ लोग इससे पर्सनल लोन भी लेते हैं. लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन कई प्रकार के संशय भी होते हैं. ऐसे में आपको लोन लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

कार्ड की लिमिट के आधार पर प्री- अप्रूव्ड लोन की सुविधा मिलती है. लिमिट से ज्यादा आपको लोन ऑफर नहीं किया जाता है. इसमें ब्याज दर भी फिक्स होती हैं.  ऐसे में इसका फायद भी है. लेकिन अगर आप कुछ गलतियां करते हैं, तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है...

समय पर चुका दें लोन
क्रेडिट कार्ड लोन का समय पर भुगतान कर देना चाहिए. ऐसा ना करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. इसके अलावा टॉप अप लोन मिलने का चांस काफी कम हो जाता है. 

प्रॉसेसिंग फीस का रखें ध्यान
दरअसल, लोन लेते वक्त इस बात ध्यान रखना चाहिए कि प्रोसेसिंग फीस कितनी है. ज्यादा प्रोसेसिंग फीस से बचना चाहिए. इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोन की अवधि कितनी होगी. अगर आप प्री- क्लोजर का चुनाव करते हैं, तो भी चार्ज देना होता है. 

ना करें डिफॉल्ट
लोन लेने का बाद इस बात का पूरा ख्याल रखें कि डिफॉल्ट न होने पाए. क्रेडिट कार्ड में डिफ्लॉट में क्रेडिट स्कोर काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसे करने पर आगे लोन मिलने में भी काफी दिक्कत होती है. साथ में आपका क्रेडिट कार्ड लिमिट भी काफी खराब हो जाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news