पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, महिला ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश
Advertisement

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, महिला ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश

महिला का आरोप है कि एक स्कूल के प्रिंसिपल ने उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. 

पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू कर दी है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. महिला का आरोप है कि एक स्कूल के प्रिंसिपल ने उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत उसने पुलिस से कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसने कैसरबाग पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है. 

  1. मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश
  2. शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
  3. महिला से पुलिस ने शुरू की पूछताछ

fallback

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, महिला ने आरोपी प्रिंसिपल की शिकायत कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कई बार पुलिस स्टेशन के चक्कर भी कांटे लेकिन पुलिस ने पीड़ित महिला पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. 

woman attempts self destruction in front of assembly in lucknow

पुलिस की कार्रवाई से थी नाखुश
पीड़िता ने बताया कि पुलिस के दबाव बनाने के बाद से वो परेशान थी. इंसाफ नहीं मिलने पर उसने आत्मदाह करने का कदम उठाया. 

पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया
विधानसभा भवन के सामने महिला के आत्मदाह की खबर के बाद, मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. 

Trending news