कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी में नरमुंड मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने महिला और कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. महिला प्रेमी को वशीभूत करने के लिए नरमुंडों को घर पर रखकर तंत्र साधना करती थी. महिला प्रेमी को पाने के लिए रात में तंत्र साधना का सहारा लेती थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के युवाओं की बल्ले-बल्ले! नौकरियां देने में योगी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड


कूड़े के ढेर के पास मिले थे 4 नरमुंड
बता दें कि सोमवार को कानपुर के पनकी थाना इलाके में स्थित काशीराम कॉलोनी में सोमवार को कूड़े के ढेर के पास 4 नरमुंड पाए गए थे. इन नरमुंडों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. चारों नरमुंड सिंदूर से रंगे हुए थे और तंत्र-मंत्र किए जाने की आशंका जताई जा रही थी.


पुलिस ने फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजे नरमुंड
पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में लेकर फॉरेन्सिक जांच के लिए भेज मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच में पता चला कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला तंत्र-मंत्र करती है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.


ये भी पढ़ें- खुशखबरी! काशी से दिल्ली जाते वक्त होंगे 'रामलला' के भी दर्शन


पांच हजार में तांत्रिक से खरीदे थे नरमुंड
बांदा निवासी तांत्रिक से महिला ने ये नरमुंड पांच हजार रुपये में खरीदे. तंत्र-मंत्र के लिए उसन नरमुंड खरीदे. तांत्रिक पूजा में सफल नहीं होने पर उसने सोमवार तड़के नरमुंड प्लाट में फेंक दिए. पिछले तीन सालों से दोनों तंत्र-मंत्र कर रहे थे. महिला नर मुंडों को रखकर तंत्र-मंत्र से अपने प्रेमी को वश में रखना चाहती थी. जब वो ये नहीं कर पाई तो उसने नरमुंड फेंक दिए.


प्रेमी को वश में रखने के लिए करती थी तंत्र-मंत्र
एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कांशीराम कालोनी पनकी की रहने वाली गीता के पति की मौत हो चुकी है. उसके दोनों बेटे बाहर रहते हैं. करीब तीन साल पहले बांदा के रेउना निवासी तांत्रिक राम मनोहर से गीता की नौबस्ता में मुलाकात हुई. राम मनोहर ने गीता को बताया था कि वो किसी को भी तंत्रमंत्र से वशीभूत कर सकता है. गीता ने अपने एक प्रेमी को वशीभूत करने की बात उससे कही जिसके बाद उसने तांत्रित से पांच हजार में नरमुंड खरीदे.


सपा ने बीच चौराहे बांधी 'सरकारी' भैंस, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल


बांदा का रहने वाला है तांत्रिक
गिरफ्तार महिला से मिली जानकारी पर पुलिस ने बांदा के रहने वाले राम मनोहर को गिरफ्तार कर लिया. कथित तांत्रिक राम मनोहर ने पुलिस हिरासत में बताया कि वो केन नदी के किनारे रेत भरने का काम करता था. वहीं रेत से उसे एक नरमुंड मिला जिस रंग कर वह रास्ते में बैठ गया और आने जाने वालों को भूत भविष्य के बारे में बताने लगा. इससे उसकी आमदनी होने लगी तो उसने झाड़-फूंक का धंधा शुरू कर दिया. उसने ही गीता को 5000 रुपए लेकर चार मानव खोपड़ी पूजा करने के लिए दी थी.


गिरफ्तार महिला और तांत्रिक भेजे गए जेल
गिरफ्तार राम मनोहर का कहना है कि उसे तंत्र-मंत्र कुछ नहीं आता. वो फर्जी मंत्र फूंक कर लोगों को बेवकूफ बनाया करता था. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार महिला गीता और कथित तांत्रिक राम मनोहर को जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें- यूपी में बिजली मीटर की रीडिंग लेने से रोका तो लगेगा जुर्माना, कटेगा कनेक्शन


ये भी पढ़ें- घर से 400 मीटर दूर मिला महिला का शव, शरीर पर चोट के निशान, रेप के बाद हत्या की आशंका


WATCH LIVE TV