महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक व्यवस्था
Advertisement

महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर में पहली बार महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुक्रवार से ही सेक्टर-15 की लाल बत्ती पर 4 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर: यूपी के शो विंडों गौतमबुद्ध नगर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अब ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को कंधों पर होगी. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से शुक्रवार को ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया.

गौतमबुद्ध नगर में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुक्रवार से ही सेक्टर-15 की लाल बत्ती पर 4 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. बता दें इससे पहले महिला पुलिस कर्मी ट्रैफिक विभाग के ऑफिस में तैनात रही हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब इंफोर्समेंट के दौरान महिला कर्मी चौराहों पर दिखाई देंगी और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाएंगी.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में DM ने होम आइसोलेशन को दी मंजूरी, दवाई के खर्च को लेकर दी सफाई

जल्द होगी और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती
डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश पर पहली बार जिले में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे लॉन्च किया गया है. पीक ऑवर में 4 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं, जल्द सभी चौराहों पर महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान 4 महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई थी. इससे पहले जिले में महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मी ऑफिस में काम किया करती थी लेकिन अब महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की तैनाती चौराहों पर की गई है.

WATCH LIVE TV:

Trending news