'लव जेहाद' पर अब योगी की इस मंत्री का बयान, कहा-'कलावा बांध कर छलावा करने वालों' को मिले सख्त सजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand781393

'लव जेहाद' पर अब योगी की इस मंत्री का बयान, कहा-'कलावा बांध कर छलावा करने वालों' को मिले सख्त सजा

राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि 'लव  जेहाद को बढ़ावा देने वाले सुधर जाएं ,अन्यथा राम नाम सत्य होगा'.

यूपी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी

सुनील सिंह/संभल: यूपी में लव जेहाद के बढ़ रहे मामलों पर योगी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाथ में कलावा ,माथे पर तिलक लगाकर सोनू, मोनू नाम रखकर हिन्दू बच्चियों की जिंदगी खराब करने वालों को सजा देने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है. राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि 'लव  जेहाद को बढ़ावा देने वाले सुधर जाएं ,अन्यथा राम नाम सत्य होगा'.

  1. 'लव जेहाद' पर अब योगी की इस मंत्री का बयान, कहा-'कलावा बांध कर छलावा करने वालों' को मिले सख्त सजा

यह भी पढ़ें - दहेज के लिए करता था परेशान, पत्नी ने की शिकायत तो दे दिया 'तीन तलाक'!

 

लव जेहाद के मामलों को रोकने के लिए बने सख्त कानून
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने चंदौसी में अपने आवास पर जी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लव  जिहाद के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने लव जेहाद को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री के बयान का विरोध करने वाले विपक्ष के नेताओं पर भी निशाना साधा, उन्होंने तंज कसते हुए कहा, विपक्ष के पास  कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए सिर्फ नाम चमकाने के लिए मुख्यमंत्री के बयान और लव जेहाद को रोकने के लिए कानून बनाए जाने के प्रयासों का विरोध किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - गौतमबुद्धनगर: 2 साल की बच्ची के साथ 17वीं मंजिल से गिरी मां, पुलिस ने बताया खुदकुशी

हाल ही में आए कई मामले सामने
ताजा मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाने का है. जहां एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड की शिकायत लेकर पहुंची. लड़की हिंदू है और उसका कहना है कि उसका  ब्वॉयफ्रेंड पिछले 2 साल से उसके साथ ही रह रहा था और शादी के नाम पर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा. उसकी ओर से जारी किया गया एक खुदकुशी की धमकी वाला वीडियो पुलिस तक पहुंचा. वीडियो में लड़की कह रही है कि जाफर नाम का युवक दो साल से उससे कोर्ट मैरिज की बात कर रहा था. हालांकि वो शादी की तारीख हर रोज बदल देता था.आखिरकार जब लड़की ने शादी की जिद की तो उसे पता चला कि आरोपी जाफर किसी और हिंदू लड़की के ही साथ रिलेशनशिप में है. वीडियो में लड़की ने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी.

यह भी पढ़ें - शिक्षिका की अनोखी मुहिम, ऑनलाइन क्लास नहीं कर सके ग्रामीण बच्चे तो निकाला पढ़ाने का ये तरीका 

 

साथ ही हाल ही में कानपुर में लव जेहाद के पांच मामले सामने आए थे. इन्हें लेकर वहां विरोध प्रदर्शन भी हुए. कानपुर की एक पीड़िता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें - बुलंदशहर: जिसने पैसे उधार दिए उसे ही कर लिया किडनैप, खिलाया-पिलाया फिर मार दिया 

चुनावी रैली में सीएम योगी ने दिखाई सख्ती
जौनपुर की चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में बहन-बेटियों की इज्ज़त से खिलवाड़ करने वालों से निपटने के लिए जल्द ही नया कानून लाया जाएगा. जानबूझकर भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें - नहीं मिली बाहुबली विजय मिश्रा को राहत, जेल से निकलने के पहले ही हुई जमानत निरस्त 

गर्माई थी सियासत
सीएम योगी के इस बयान पर यूपी की सियासत गर्माई थी. अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड की पैरोकारी कर चुके जफरयाब जिलानी ने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए योगी आदित्यनाथ ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि असल मुद्दे रोजी रोटी और बेरोजगारी हैं. ये जनता के सामने न आ जाएं, इसलिए वे अपना और मीडिया का वक्त जाया कर रहे हैं

WATCH LIVE TV

Trending news