CM योगी ने लॉन्च की स्वच्छ वायु मोबाइल ऐप, प्राकृतिक संतुलन पर दिया जोर
Advertisement

CM योगी ने लॉन्च की स्वच्छ वायु मोबाइल ऐप, प्राकृतिक संतुलन पर दिया जोर

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने प्रकृति के अतिदोहन से बचने और अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने पेड़ों के कटने और पारंपरिक जलस्रोत के ख़त्म होने को भी प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने की वजह बतायी.

फाइल फोटो

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्वच्छ वायु मोबाइल ऐप ( Clean Air Mobile App) लॉन्च किया है. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों ने ये ऐप तैयार किया है. यूपी सरकार (UP Government), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board), पर्यावरण मंत्रालय ( Ministry of Environment) और आईआईटी कानपुर के साझा कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी शुरुआत की. 

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने प्रकृति के अतिदोहन से बचने और अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने पेड़ों के कटने और पारंपरिक जलस्रोत के ख़त्म होने को भी प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने की वजह बतायी.

इस दौरान सीएम ने सूबे में इंसेफेलाइटिस से मौतों की संख्या 90 फीसदी तक कम होने का दावा किया और स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल को लेकर चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों को इसका आधार बताया.

लाइव टीवी देखें

मुख्यमंत्री ने इस मौक़े पर कृषि में कंपोस्ट के प्रयोग पर भी बल दिया. इस दौरान पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ,राज्य मंत्री अनिल शर्मा समेत 18 प्रांतों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव मौजूद रहे.

Trending news