पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी थी पायलट को नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी: योगी आदित्यनाथ
Advertisement

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी थी पायलट को नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी एक 'मजबूत प्रधानमंत्री' हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की रिहाई का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हमारे जांबाज पायलट को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.

गुजरात के जूनागढ़ शहर में शिवरात्रि मेले के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मोदी एक 'मजबूत प्रधानमंत्री' हैं. उन्होंने कहा, 'एक समय था जब पाकिस्तान हम पर अंधाधुंध हमले किया करता था. हम जानते हैं कि अतीत में उनकी गिरफ्त से सैनिकों की सुरक्षित रिहाई कितनी मुश्किल थी.' 

योगी ने कहा,'इस बार, हमारे वायुसेना के बहादुर पायलटों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को भारतीय क्षेत्र में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने (मोदी ने) यह स्पष्ट कर दिया है कि हम समझौता नहीं करेंगे. पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी कि अगर सैनिक को कुछ हुआ तो उसे परिणाम भुगतने होंगे. एक मजबूत प्रधानमंत्री ही ऐसी इच्छाशक्ति दिखा सकता है.' 

शुक्रवार रात को भारत लौटे अभिनंदन
बता दें पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आए . उनकी वापसी से पहले के कुछ घंटे संशय से भरे रहे . इस कदम को आतंकवाद का पाकिस्तान से जारी समर्थन पर भारत के जवाब के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है . 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है . राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है . हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं .'

(इनपुट - भाषा)

Trending news