दोपहर 2 बजे वृंदावन के पहुंचेंगे और दोपहर 3:25 से 4:00 तक श्री कृष्ण जन्मस्थान में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.
Trending Photos
मथुरा: 'नन्द घर आनन्द भयौ, जय कन्हैया लाल की' मथुरा-वृदांवन की गलियों में हर ओर यहीं गूंज है. मथुरा में आज जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. देश-विदेश से कान्हा का एक झलक के लिए भक्त यहां पहुंच रहे हैं. इस पावन मौके पर सीएम योगी भी शिरकत करने के लिए आज (शनिवार) को मथुरा पहुंचेंगे.
जन्माष्टमी (janmashtami) के मौके पर मथुरा में स्थित भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में शनिवार को सुबह-सुबह आरती की गई.
#WATCH: 'Aarti' being performed at Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura on #Janmashtami. pic.twitter.com/gntrKAKTyL
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2019
पूरी मथुरा, वृंदावन, गोकुल नगरी दुल्हन की तरह सजी हुई है. जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्देनजर पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
लाइव टीवी देखें
श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को 3 जोन और 16 सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जा रही है. वहीं, वृंदावन, गोवर्धन, नंदगांव और गोकुल के सभी प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. सभी प्रमुख मंदिरों में व्यवस्था के लिए 3-3 मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
CM योगी का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में मथुरा पहुंचेंगे
दोपहर 2 बजे वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड और लैंड करेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर
दोपहर 2:10 पर वृंदावन मे टूरिस्ट फैसलिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर 2:25 पर विजय कौशल महाराज की वृंदावन परिक्रमा मार्ग आश्रम सीएम योगी जाएंगे.
दोपहर 3:10 पर हेलीकॉप्टर से सीएम योगी वृंदावन से मथुरा पुलिस लाइन पहुंचेंगे.
दोपहर 3:25 पर पुलिस लाइन हेलीपैड से श्री कृष्ण जन्मस्थान कार द्वारा प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 3:25 से 4:00 तक श्री कृष्ण जन्मस्थान में दर्शन और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रहेगा.
शाम 4:10 शाम से 5 तक रामलीला ग्राउंड के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्बोधन, लोकार्पण शिलान्यास और दहीहंडी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
शाम 5:05 मिनट पर वह पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां से वह आगरा के लिए रवाना होंगे.