योगी सरकार कराएगी वक्फ बोर्ड संपत्तियों की सीबीआई जांच, केंद्र को लिखा पत्र
Advertisement

योगी सरकार कराएगी वक्फ बोर्ड संपत्तियों की सीबीआई जांच, केंद्र को लिखा पत्र

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के कार्मिक, प्रशिक्षण एवं लोक शिकायत मंत्रालय के सचिव और जांच एजेंसी के निदेशक को सीबीआई जांच की सिफारिश संबंधित पत्र पहले ही भेज दिया गया है.

प्रयागराज में साल 2016 में और लखनऊ में मार्च 2017 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. गृह विभाग ने प्रयागराज और लखनऊ में दर्ज मुकदमों के साथ उत्तर प्रदेश शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की बिक्री, खरीद और ट्रांसफर में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा है. 

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के कार्मिक, प्रशिक्षण एवं लोक शिकायत मंत्रालय के सचिव और जांच एजेंसी के निदेशक को सीबीआई जांच की सिफारिश संबंधित पत्र पहले ही भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा, "प्रयागराज के कोतवाली पुलिस थाना और लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाना में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में कथित अनियमितताओं से संबंधित दो अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं." प्रयागराज में साल 2016 में और लखनऊ में मार्च 2017 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

Trending news