योगी सरकार आज पेश करेगी अपना तीसरा बजट, युवाओं से लेकर किसानों तक को मिल सकती हैं सौगात
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand496675

योगी सरकार आज पेश करेगी अपना तीसरा बजट, युवाओं से लेकर किसानों तक को मिल सकती हैं सौगात

योगी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा में बजट पेश करेंगे.

योगी सरकार आज पेश करेगी अपना तीसरा बजट, युवाओं से लेकर किसानों तक को मिल सकती हैं सौगात

नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी में योगी सरकार गुरुवार (07 फरवरी) को अपना तीसरा बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले इस बजट के पूरी तरह से चुनावी रहने के आसार हैं. बजट में जहां एक ओर सरकार के सामने बड़ी योजनाओं का दबाव है तो वहीं चुनाव से पहले जनता की उम्मीदों को साधने की कोशिश भी करनी होगी. 11 बजे बजट पेश होगा

जानकारी के मुताबिक, ये बजट लगभग पांच लाख करोड़ का अनुमानित बजट होगा. चुनाव के लिहाज से बजट में बहुत कुछ खास होने वाला है. इस बजट में सरकार किसानों और नौजवानों पर खास फोकस करेगी. इसके साथ ही इस वजट में विकास कार्यों और धार्मिक स्थलों के उत्थान पर भी फोकस किया जाएगा.

योगी सरकार की तरफ से वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा में बजट पेश करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में 'कन्या सुमंगला योजना' का ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही रुठे हुए गन्ना किसानों को मनाने के लिए गन्ना मूल्य भुगतान की व्यवस्था, युवाओं और महिला मंगल दलों योजनाएं जैसी कई घोषणाएं हो सकती है. 

 

बजट हो सकती हैं ये सौगातें
- हो सकता है 'कन्या सुमंगला योजना' का ऐलान. 
- गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था हो सकती है.
- युवाओं और महिला मंगल दलों के लिए बजट का ऐलान हो सकता है.
- सभी को आवास, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय पर फोकस रहेगा.
- अयोध्या, सहारनपुर, कुशीनगर और गाजीपुर के एयरपोर्ट का ऐलान हो सकता है.
- वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट जैसी योजनाओं के लिए रकम दे सकती है सरकार.
- ऐसा अनुमान है कि रोजगार योजनाओं पर सरकार का खास फोकस होगा.
- बजट में गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बजट का प्रावधान हो सकता है.
- 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए बजट में घोषणा हो सकती है.

Trending news