लखनऊ/पवन सेंगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के प्रभावी रोकथाम के लिए बड़ी पहल की है. उन्होंने प्रदेश में पहली बार एक साथ ATS की सात इकाइयों की स्थापना की संस्तुति की है. साथ ही एटीएस को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव मांगा है. ऐसे में जल्द ही एटीएस को और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा और समुचित मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 10 जिलों में की जाएगी स्थापना
प्रदेश के संवेदनशील 10 जिलों मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट), आजमगढ़ (निकट एयरपोर्ट), कानपुर, सोनभद्र, मीरजापुर और सहारनपुर के देवबंद में एटीएस इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए संबंधित जिलों में भूमि आवंटित हो गई है. भवनों के निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है.


इसके अलावा वाराणसी और झांसी में एटीएस इकाई की स्थापना के लिए जल्द ही भूमि आवंटन होने की संभावना है. शासन के निर्देशानुसार एटीएस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच और श्रावस्ती में एटीएस की नई फील्ड यूनिट स्थापित की जा चुकी है और कार्य सुचारु रूप से चल रहा है. 


ये भी पढ़ें- तालिबानी समर्थकों पर लगाम कसने के लिए देवबंद में बनेगा ATS कमांडो सेंटर, तैनात होंगे 15 से ज्यादा तेज तर्रार अफसर


ATS आतंकी मंसूबों पर फेर रहा पानी
एटीएस ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों ISIS, हिजबुल मुजाहिद्दीन, जैश-ए-मोहम्मद, जेएमबी, आईएसआई जासूस, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), नक्सल, टेरर फंडिंग, एबीटी/बांग्लादेश, बब्बर खालसा, जाली भारतीय मुद्रा आदि से संबंधित 69 आतंकवादियों, विभिन्न अपराधों से संबंधित 216 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मूक बधिर छात्रों, कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी और शादी का लालच देकर धर्मांतरण (UP Conversion Case) कराने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.


इसके अलावा 16 जनवरी को एटीएस ने कूट रचित प्रपत्रों के आधार पर भारी मात्रा में फर्जी मोबाइल सिम एक्टीवेट कराने से संबंधित 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसमें तीन चीनी नागरिक भी शामिल हैं. यह मामला आर्थिक घोटाले के साथ-साथ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से जुड़ा है, जिसकी गहराई से जांच हो रही है. 


ये भी देखें- Viral Video: जान जोखिम में डाल कुंए में गिरे युवक को किया रेस्क्यू, बाहर आते ही पुलिसकर्मी के छूने लगा पैर


खतरनाक ऑपरेशन के लिए ये टीमें हैं तैयार
प्रदेश में NSG की तरह खतरनाक ऑपरेशन को विशेष तरीके से करने के लिए एटीएस के विशेष पुलिस संचालन दल (स्पॉट) का गठन 2017 में किया गया. स्पॉट कर्मियों ने बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी आदि पुलिस के एक्सपर्ट ट्रेनर्स से ट्रेनिंग ली है. स्पॉट की पांच टीमें तैयार हैं. दो टीमें ट्रेनिंग ले रही हैं और दो अन्य टीमों के लिए कार्रवाई चल रही है. इसके अलावा यूपी पुलिस की पहली स्नाईपर्स टीम की चार टोलियां तैयार की गई हैं, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने ट्रेनिंग दी है. इसके बाद यूपी पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. 


ये भी पढ़ें- UP Corona Update: बीते 24 घंटे में 27 नए मरीज, 54 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, एक्टिव केस में भी गिरावट


WATCH LIVE TV