गाड़ी पर HSRP नंबर प्लेट के बिना नहीं होंगे ये काम, जानिए पूरी डिटेल
Advertisement

गाड़ी पर HSRP नंबर प्लेट के बिना नहीं होंगे ये काम, जानिए पूरी डिटेल

 HSRP: उत्तर प्रदेश में नियम न मानने वालों के RTO से संबधिंत काम रोक दिए जाएंगे.

फाइल फोटो

लखनऊ:  दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को लेकर सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में अगर आपने अभी तक HSRP नंबर प्लेट नहीं लगावाई है, तो आपके कई काम रुक सकते हैं. इसके अलावा फाइन अलग से देना होगा. HSRP को लेकर यूपी में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

जब जलती हुई लपटों के बीच लेट गए बाबा, देखिए Viral Video

नहीं होंगे RTO से जुड़े काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने HSRP को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि नियम न मानने वालों के RTO से संबंधित काम रोक दिए जाएंगे. ऐसे में वाहन मालिक को स्थानांतरण, पता बदलने और फिटनेस सर्टिफिकेट जैसे जरूरी कागजात नहीं मिल पाएंगे.

लड़ना है प्रधानी का चुनाव तो बनवा लीजिए ये कागज, वरना...

जानकारी के मुताबिक, अगर आपने HSRP के लिए बुकिंग की है, तो रसीद दिखाकर अपना काम करा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि रसीद के बाद गाड़ी के मालिक को 10-15 दिनों का ही समय दिया जाता है. 

कैसे बुक कराएं HSRP नंबर प्लेट 
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग आप घर बैठें कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
1. सबसे पहले www.bookmyhsrp.com पर जाएं. 
2. यहां टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, भारी वाहन के विकल्प मिलेंगे. आप अपनी गाड़ी के हिसाब से इसका चयन करें. 
3. इसके बाद गाड़ी की कंपनी का चुनाव करें. 
4. कंपनी चुनने के बाद राज्य का विकल्प मिलेगा. वहां आप उत्तर प्रदेश का चुनाव कर सकते हैं. 
5. इसके बाद आपसे गाड़ी की पूरी जानकारी मांगी जाएगी. मांगी गई जानकारी को भरें. 
6.जानकारी भरने के बाद एक नई विंडो खुलेगी. इसमें गाड़ी की RC और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा. 
7. आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. भरकर सब्मिट करें. 
8. इसके बाद पेमेंट का विकल्प सामने आएगा. पेमेंट करने के बाद आपको रसीद मिल जाएगी. फिर तय समय पर जाकर आप RTO ऑफिश जाकर नंबर प्लेट ले सकते हैं. 

बता दें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लगवाने से वाहन मालिकों को कई फायदे मिलेंगे. नंबर प्लेट से छेड़छाड़ और वाहनों के गलत इस्तेमाल करने पर रोक लगेगी. इसके अलावा गाड़ी चोरी होने पर पुलिस को खोजने में भी आसानी होगी. 

Trending news