दीप चंद्र जोशी/ मुरादाबाद: अयोध्या में रामलला के लिए भव्य मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन इस बीच कुछ अराजकतत्व इसका फायदा उठाकर लूट करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सामने आई है, जहां एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी तरीके से चंदा इकट्ठा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

New Coronavirus Strain: क्या है नया कोरोना स्ट्रेन, यूपी में एंट्री का आशंका


क्या है पूरा मामला? 
राम मंदिर निर्माण धन संग्रह टोली के नाम पर विश्व महाशक्ति संघ नाम के संगठन से जुड़े ठाकुर प्रेमवीर सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट में भाजपा नेताओं की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए चंदे की मांग की गई थी.  जब इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह से को हुई, तो उन्होंने संज्ञान लिया. उनके हस्तक्षेप के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने फर्जी तरीके से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.


Video: मिलिए जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर से


हटाया गया पोस्ट 
राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के फोटो लगाने और वसूली के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा लिया गया है. हालांकि, पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है. 


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 
फर्जी तरीके से वसूली करने के मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना मझोला में आईपीसी धारा 419,आईटी एक्ट 66D में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व महाशक्ति संघ के द्वारा अवैध रूप से धनसंग्रह करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही में धनसंग्रह करने वालों की रसीद और जनप्रतिनिधियों के फोटो बिना अनुमति के लगाए गए हैं. इस पूरे मामले में एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


WATCH LIVE TV