भारत की इस टेक्‍नोलॉजी का US-CHINA के पास भी नहीं तोड़, पाकिस्‍तान भी लेने के लिए कर रहा होड़
topStories1hindi1546090

भारत की इस टेक्‍नोलॉजी का US-CHINA के पास भी नहीं तोड़, पाकिस्‍तान भी लेने के लिए कर रहा होड़

Online Payment: यूपीआई को बैकिंग की दुनिया में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. यह इतना सफल रहा है कि भारत के अलावा भूटान, यूएई, श्रीलंका समेत कई देशों में इसके जरिए ही पेमेंट हो रहा है.

भारत की इस टेक्‍नोलॉजी का US-CHINA के पास भी नहीं तोड़, पाकिस्‍तान भी लेने के लिए कर रहा होड़

UPI Payment: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एक भारतीय उत्पाद है जिसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. इसे बैकिंग की दुनिया में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. यह इतना सफल रहा है कि भारत के अलावा भूटान, यूएई, श्रीलंका समेत कई देशों में इसके जरिए ही पेमेंट हो रहा है. इतना ही नहीं कनाडा जैसे कुछ और देशों ने भी UPI पेमेंट शुरू की है. 


लाइव टीवी

Trending news