Suicide Case In Noida: अधिकतर लोगों को लगता है कि ज्यादा पैसा होने से आप सभी खुशियों को खरीद सकते हैं लेकिन मौजूदा समय में पैसे वालों में भी डिप्रेशन बढ़ने की वजह से कई सुसाइड के मामले देखे जा रहे हैं. सुसाइड करने वालों में वह लोग भी शामिल हैं जो किसी अच्छी पोस्ट पर काम करते हैं. नोएडा पुलिस को आत्महत्या का एक ऐसा ही मामला लॉ रेजिडेंशिया सोसाइटी में मिला है, जहां से विस्तारा एयरलाइंस में काम करने वाले एक शख्स का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला शख्स विस्तारा एयरलाइंस में मैनेजर के पद पर तैनात था. मृतक का नाम निशांत है जो दिल्ली के कृष्णा नगर का रहने वाला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत गुरुवार के दिन ऑफिस के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. तलाश करने पर पता चला कि वह पार्किंग में गाड़ी में पड़ा हुआ है. जांच में पुलिस को मिला कि निशांत ने काला हिट खाकर आत्महत्या कर ली है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की दूसरी चाबी मंगाकर शव को बरामद किया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


डिप्रेशन में था निशांत


शुरुआती जांच में पता चला कि काफी दिनों से निशांत डिप्रेशन का शिकार था. हाल ही में उसकी मां ने भी आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पत्नी से भी निशांत के झगड़े चल रहे थे और पत्नी ने निशान का साथ छोड़कर कोटा में रहना शुरू कर दिया था. कोटा में पत्नी के साथ का 6 साल का बेटा भी रहता था. अपने मरने के साथ ही निशांत ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने लिखा था कि वह जिंदगी से परेशान है इसलिए आत्महत्या कर रहा है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|