उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग 27 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी का आंसर की जारी करेगा. 5 फरवरी 2022 को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Trending Photos
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी टीईटी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा पेपर लीक के चलते नवंबर में रद्द कर दी गई थी. अब यूपीटीईटी का नया शेड्यूल जारी किया गया है. इसके लिए परीक्षा की नई तारीख 23 जनवरी तय की गई है. इस परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इससे पहले 28 नवंबर को परीक्षा के दिन पेपर लीक की वजह से यूपीटीईटी को परीक्षा के बीच में ही रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः नए साल से बदल जाएगा पेमेंट का तरीका, क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स जरूर कर लें ये काम
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग 27 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी का आंसर की जारी करेगा. अभ्यर्थी 1 फरवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. 23 फरवरी 2022 को लास्ट आंसर की जारी होगी. इसके बाद 25 फरवरी 2022 को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
LIVE TV