उरी हमला: 'लातों के भूत कभी बातों से नही मानेंगे, गोली का जवाब ग्रेनेड से दो', बॉक्सर मनोज कुमार की PM मोदी से अपील
Advertisement

उरी हमला: 'लातों के भूत कभी बातों से नही मानेंगे, गोली का जवाब ग्रेनेड से दो', बॉक्सर मनोज कुमार की PM मोदी से अपील

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों के हमले में 17 जवानों की शहादत पर पूरा देश गुस्से में है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच बॉक्सर मनोज कुमार ने भी इस घटना को लेकर अपनी पीड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है और कहा है कि अब आतंकियों के खिलाफ बुलेट और ग्रेनेड से जवाब देने का वक्त आ गया है।

उरी हमला: 'लातों के भूत कभी बातों से नही मानेंगे, गोली का जवाब ग्रेनेड से दो', बॉक्सर मनोज कुमार की PM मोदी से अपील

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों के हमले में 17 जवानों की शहादत पर पूरा देश गुस्से में है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच बॉक्सर मनोज कुमार ने भी इस घटना को लेकर अपनी पीड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है और कहा है कि अब आतंकियों के खिलाफ बुलेट और ग्रेनेड से जवाब देने का वक्त आ गया है।

उन्होंने फेसबुक पर एक खत के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है जिसके एक अंश में लिखा है' अब समय आ गया है जब ये सब बन्द होना चाहिए । अमेरिका में एक बार हमला हुआ था उसके बाद आज तक वहां आतंकी तो क्या चिड़िया भी बिना इजाजत के पर नही मार सकी । लेकिन हमारे यहाँ हर बार ये आतंकी कैसे कामयाब हो जाते हैं ? क्योंकि इन्हें स्पोर्ट करने वाले हमारे खुद के घर में बैठे हैं । पहले इन्हें ठीक करो फिर, आतंकियों को । मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूँ कि अब इनका पक्का इलाज कर दिया जाये । नही तो हमारे सैनिक यूँही शहीद होते रहेंगे । इनका अभी पक्का इलाज कर देना चाहिए क्योंकि ये प्यार की भाषा नही समझते । लातों के भूत कभी बातों से नही मानेगे । गोली का जवाब ग्रेनेड से दो। क्योंकि आतंकी का समर्थक भी आतंकी ही होता है ।'

गौर हो कि हथियारों से लैस आतंकियों ने 18 सितंबर को भारतीय सेना के उरी स्थित बेस पर हमला किया था। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए। संदेह है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

Trending news