एशिया प्रशांत क्षेत्र में बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी है भारत, उसके साथ हमारा ‘पूर्ण वैश्विक एजेंडा’: अमेरिका
Advertisement

एशिया प्रशांत क्षेत्र में बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी है भारत, उसके साथ हमारा ‘पूर्ण वैश्विक एजेंडा’: अमेरिका

भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र में ‘बहुत प्रभावशाली एवं शक्तिशाली खिलाड़ी’ करार देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का ‘पूर्ण वैश्विक एजेंडा’ है जबकि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्तों का आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दों से लेना-देना है।

एशिया प्रशांत क्षेत्र में बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी है भारत, उसके साथ हमारा ‘पूर्ण वैश्विक एजेंडा’: अमेरिका

न्यूयार्क : भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र में ‘बहुत प्रभावशाली एवं शक्तिशाली खिलाड़ी’ करार देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का ‘पूर्ण वैश्विक एजेंडा’ है जबकि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्तों का आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दों से लेना-देना है।

सालभर के अंदर ही रविवार से शुरू हो रही अपनी दूसरी यात्री से पूर्व कार्टर ने कहा कि भारत-अमेरिकी सामरिक संबंध को मजबूत बनाने के वास्ते भारतीय नेताओं के साथ उनकी वार्ता के दौरान ‘नई उत्साहवर्धक परियोजनाओं’ पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘भारत हिंद महासागर से लेकर पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहले ही बहुत प्रभावशाली और शक्तिशाली ताकत है।’ उन्होंने कहा कि रविवार से शुरू हो रही उनकी तीन दिवसीय भारत यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दो वर्षों में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रियान्वयन की दिशा में अहम कदम होगी।

हालांकि कार्टर ने उनकी भारत यात्रा के दौरान लिए जाने वाले निर्णयों के बारे में कोई बात नहीं की। वह इस यात्रा के दौरान गोवा और नई दिल्ली जाएंगे।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कल शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स (सीएफआर) के समक्ष न्यूयॉर्क के दर्शकों से कहा, ‘हम उत्साहजनक नई परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे, जिनकी विस्तृत जानकारी मैं आज नहीं दे सकता।’ 

Trending news