US military strategist slams Trump admin for IMF aid to Pakistan: पकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 1.02 अरब डॉलर का लोन जबसे मिला है. हर कोई इसका विरोध कर रहा है. इसी मामले में अब अमेरिकी सैन्य रणनीतिकार माइकल रुबिन ने तो ट्रंप प्रशासन की बखिया उधेड़ दी है.उन्होंने बहुत खुले शब्दों में कह दिया है कि अमेरिका इस मामले में पीछे रहा, उसे कर्ज रोकना चाहिए था और भारत को क्यों बताया हीरो, जानें पूरी कहानी.
Trending Photos
US military strategist slams Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच अमेरिकी अमेरिकी सैन्य रणनीतिकार माइकल रुबिन ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने ट्रंप प्रशासन को जमकर कोसा भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से मिलने वाली 1 बिलियन डॉलर की मदद रोकने में नाकामयाबी दिखाई. रुबिन का मानना है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश है और चीन का करीबी सहयोगी है. ऐसे में उसे आर्थिक मदद देना ठीक नहीं.
पाकिस्तान चीन का गुलाम
रुबिन ने वॉशिंगटन एग्जामिनर में एक लेख में लिखा जिसमें उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को पैसा देकर IMF दरअसल चीन को भी बेलआउट कर रहा है. पाकिस्तान आज चीन का एक कठपुतली देश बन चुका है.' उन्होंने बताया कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की वजह से पाकिस्तान पर चीन का 40 बिलियन डॉलर का कर्ज है.
भारत की जमकर की तारीफ
उन्होंने ट्रंप प्रशासन से सवाल किया कि जब अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है, तब पाकिस्तान जैसे आतंकवाद से जुड़े देश को इतनी बड़ी रकम देना सही कैसे हो सकता है? रुबिन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और उसकी हार हुई. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान हर बार भारत से जंग शुरू करता है, लेकिन हारने के बाद भी जीत का दावा करता है. इस बार उसकी हार साफ दिखी."
ट्रंप से अपील, मदद रोकें
रुबिन ने ट्रंप से अपील की कि वो IMF में अमेरिका के प्रभाव का इस्तेमाल करें और ऐसी मदद को रोकें. उनके मुताबिक, इससे न सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि चीन को भी फायदा होगा. दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम के बाद ये बयान और अहम हो गया है. देखना होगा कि इस आलोचना का ट्रंप प्रशासन पर क्या असर पड़ता है.
ऑपरेशन सिंदूर को बताया सफल
भारत ने जिस अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया उसके बाद पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है. तभी तो ऑपरेशन सिंदूर की अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी ने भी तुरंत जमकर तारीफ की थी. पूर्व पेंटागन अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने कहा था कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान जो सर्जिकल स्ट्राइक की उसके बाद पाकिस्तान को कई मोर्चों पर शिकस्त का सामना करना पड़ा है. माइकल रुबिन ने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान चारों खाने चित नजर आया. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला फायदा?
जब माइकल रुबिन से पूछा गया कि भारत ने इस सैन्य ऑपरेशन से क्या हासिल किया... इस पर माइकल रुबिन ने कहा, 'भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से कूटनीतिक और सैन्य दोनों ही तरह से जीत हासिल की है. उन्होंने कहा, 'वर्दी में पाकिस्तानी अधिकारी आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, यह बताता है कि आतंकवादी और आईएसआई या पाकिस्तानी आर्मी के सदस्य के बीच कोई अंतर नहीं है. ऐसे में IMF का पाकिस्तान को पैसा देना गलत कदम है.