नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर (Hamirpur) में 11 साल के बच्चे की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है. आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे इस केस में 60 रुपये की उधारी मांगने पर 13 साल के दोस्त ने अपने 11 साल के दोस्त को पत्थर मार कर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने 13 साल के नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है.


'लाश के 11 टुकड़े'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद बच्चे की लाश झाड़ियों में पड़ी रही. 11 साल के बालक की लाश को जंगली जानवरों और कुत्तों ने खा कर 11 टुकड़ों में बदल दिया था.  हत्या की वजह जुए में हारे 60 रुपये मांगना बताया है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार कर लिया है. दो दिन पहले ही कांशीराम कॉलोनी के पास जंगल में एक क्षत-विक्षत लाश मिली थी, जिसकी पहचान हो गई है.


ये भी पढ़ें- खतरनाक जानवरों के बीच 3 दिन जंगल में भटकता रहा शख्स, मुश्किल से बची जान


VIDEO



इस तरह हुआ खुलासा


पुलिस इस केस की जांच में जुटी थी, तभी मुखबिर से खबर मिली कि कांशीराम कालोनी का रहने वाला एक लड़का, मृतक सुब्बी का पक्का दोस्त है, अगर उससे पूछताछ की जाए तो खुलासा हो सकता है. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने गुनाह कबूल कर लिया.


4 महीने की दोस्ती, 4 मिनट में कत्ल


नाबालिग आरोपी ने पुलिस से कहा, 'हमारी दोस्ती करीब चार महीने पहले हुई. एक दिन घर वालों ने सामान लाने के लिये 60 रुपये दिये उन्हें मैं दोस्तों के साथ जुआ खेलने में हार गया. घर पर सामान भी पहुंचाना था इसलिये डर के मारे मैने 60 रुपये ऊधार लिए थे. पैसे वापस मांगते समय वो गाली-गलौज करने लगा, तो मैं उसे जंगल की तरफ ले गया, वहां पर वो मुझसे लड़ने लगा. मैंने उसको पैर मारकर गिरा दिया तो उसने पास पड़े पत्थर को उठाकर मुझे मारने की कोशिश की लेकिन मैनें ऐसा होने नहीं दिया. उस ईंट को छीन कर मैने उसके सिर में मारा तो वो नीचे गिर गया तब उसके काफी खून बह रहा था.


झाड़ी में छिपाई थी लाश


आरोपी ने बताया कि उसके बाद मैंने उसको घसीटकर बगल में ही एक झाड़ी में छिपा दिया, उस समय उसकी सांसे चल रही थी, मैने पत्थर को नाले में फेंक दिया और उसी नाले के पानी से अपने कपड़ो में लगा खून धो दिया और घर चला गया. हमीरपुर के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़के को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.


(आईएएनएस इनपुट के साथ)


LIVE TV