देवप्रयाग (Devprayag) में बादल फटने से बिजली की लाइन, पानी की लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है. गनीमत ये रही कि शहर में मलबा घुसने से पहले लोग दुकानों को छोड़कर इधर-उधर हो गए, अन्यथा यहां बड़ी जनहानि होती.
Trending Photos
देवप्रयाग: उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग (Uttarakhand Devprayag) में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. नगर पालिका की बिल्डिंग सहित दो भवन जमींदोज हो गए. पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है. मंगलवार शाम को सतयुग के तीर्थ देवप्रयाग में करीब पांच बजे शांता नदी के ऊपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया. नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है. पैदल पुल का भी कहीं अता पता नहीं है.
रुद्रप्रयाग में बादल फटने की घटना पर प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कर्फ्यू की वजह से दुकानें बंद थीं लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई है. एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच चुकी है और मदद की जा रही है. टिहरी जिले में बादल फटने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बादल फटने के बाद घटनास्थल की तस्वीरें तबाही का मंजर बयां कर रही हैं. नदियों का जलस्तर उफान पर आने से लोगों में दहशत का माहौल है. नदी के किनारे बसे लोगों के घरों को बादल फटने की घटना के बाद भारी परेशानी हो रही है. नदी के साथ आए मलबे से भारी तबाही मची है.
Uttarakhand: Several shops and houses damaged due to a cloudburst in Tehri district's Devprayag area
"No casualties have been reported yet. SDRF teams are on their way to the spot," says DGP Ashok Kumar (in file photo) pic.twitter.com/8PlT1ave9L
— ANI (@ANI) May 11, 2021
देवप्रयाग में बादल फटने से बिजली की लाइन, पानी की लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है. गनीमत ये रही कि शहर में मलबा घुसने से पहले लोग दुकानों को छोड़कर इधर-उधर हो गए, अन्यथा यहां बड़ी जनहानि होती. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने बताया कि बादल फटने से शहर में भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है, 'अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है. बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं. ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. मैंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं. आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.'
यह भी पढ़ें; हर तरह के वेरिएंट पर कारगर होगा कोरोना का ये टीका! बंदरों-चूहों पर हुआ ट्रायल
अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है। बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 11, 2021
गृह मंत्री ने CM से की बात
उत्तराखंड तबाही (Uttarakhand Devprayag Cloudburst) को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने CM तीरथ सिंह रावत से बात की. गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया और केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
LIVE TV