चमोली: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है और चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूरों के अलावा घरों के बहने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.


घटनास्थल जाएंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं- मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर अफवाह ना फैलाएं. स्थिति से निपटने के सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं. आप सभी धैर्य बनाए रखें.'


SDRF की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन


SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही ITBP के जवान भी राहत के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया, 'अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है. एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है. अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है. एसडीआरएफ अलर्ट पर है.'



उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


ग्लेशियर फटने की वजह से कई घरों के बहने और लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. उत्तराखंड सरकार ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया, 'अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.'



हरिद्वार में खाली कराया जा रहा गंगा का किनारा


चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद एहतियात के तौर पर हरिद्वार समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरिद्वार के डीएम ने खतरे को देखते हुए गंगा के किनारे के इलाकों को खाली करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस महीने से हरिद्वार में कुंभ की शुरुआत होने वाली है और इसकी तैयारियां चल रही हैं.


लाइव टीवी