Shri Hemkunt Sahib Yatra स्थगित, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हुआ फैसला
Advertisement
trendingNow1890379

Shri Hemkunt Sahib Yatra स्थगित, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हुआ फैसला

उत्तराखंड की हेमकुंड साहिब यात्रा (Shri Hemkunt Sahib Yatra Uttarakhand) स्थगित कर दी गई है. चमोली जिले में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की हेमकुंड साहिब यात्रा (Shri Hemkunt Sahib Yatra Uttarakhand) स्थगित कर दी गई है. हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाने थे, कपाट खोल जाने की अगली तिथि अभी तय नहीं की गई है. 

सरकार को दी सूचना
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने इस फैसले की सूचना देते हुए सरकार को पत्र भेज दिया है. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल यात्रा स्थगित कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

कुंभ की हुई थी आलोचना
चमोली जिले में 15,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं. ऐसा माना जाता है कि 10वें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी ने (Guru Gobind Singh) अपने पिछले जन्म में हेमकुंड में ध्यान लगाया था. इससे पहले, सोशल मीडिया पर COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और बढ़ते संक्रमण के चलते हरिद्वार कुंभ की आलोचना हुई थी, जिसके बाद कुंभ को जल्दी समाप्त कर दिया गया. 30 अप्रैल को समाप्त होने वाला कुंभ 17 अप्रैल को ही संपन्न हो गया.

VIDEO

देहरादून के कई क्षेत्रों में लॉकडाउन
इस बीच, उत्तराखंड में देहरादून में सबसे अधिक Covid-19 संक्रमण के केस मिल रहे हैं. 1,670 मामलों के साथ, देहरादून रविवार (25 अप्रैल) को राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित COVID-19 शहर रहा. कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए, उत्तराखंड सरकार ने रविवार को देहरादून जिले के ऋषिकेश, देहरादून, गढ़ी कैंट और क्लेमेंट टाउन के नगरपालिका क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया.

(INPUT: ANI)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news