उत्तरकाशी टनल हादसा: CM धामी ने बता दिया वो पेंच, जिस वजह से सुरंग में 30 घंटे से फंसे हैं 40 मजदूर
Advertisement
trendingNow11956851

उत्तरकाशी टनल हादसा: CM धामी ने बता दिया वो पेंच, जिस वजह से सुरंग में 30 घंटे से फंसे हैं 40 मजदूर

Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में मजदूरों को फंसे 30 घंटे का वक्त हो चुका है और मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए काम जारी है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बचाव कार्य में क्या चुनौती आ रही है.

उत्तरकाशी टनल हादसा: CM धामी ने बता दिया वो पेंच, जिस वजह से सुरंग में 30 घंटे से फंसे हैं 40 मजदूर

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नल में मजदूरों को फंसे 30 घंटे का वक्त हो चुका है. ऑल वेदर रोड के निर्माण के दौरान टनल टूटने से 40 मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए काम जारी है. पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव में जुटी हुई है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर जाने से पहले सीएम पुष्कर धामी से ज़ी न्यूज़ ने EXCLUSIVE बात की और बताया कि बचाव कार्य में क्या चुनौती आ रही है.

30 घंटे बाद भी क्यों नहीं निकाले जा सके 40 मजदूर?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तरकाशी टनल से मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली कई मशीनें बुलाई गईं हैं, जिनकी मदद से टनल से मलबा हटाने का काम चल रहा है. लेकिन, टनल में लगातार मलबा आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सभी को सकुशल बाहर निकालना है. इसके लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के निर्देश पर सभी एक्सपर्ट और एजेंसियां मौके पर मौजूद हैहैं और मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि टनल से संबंधित सभी टेक्निकल एक्सपर्ट बचाव राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टनल के बचाव राहत कार्यों को लेकर पूरी जानकारी ली है. प्रधानमंत्री ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है. रेल मंत्री से भी उनकी बातचीत हुई है. टनल से संबंधित सभी एक्सपर्ट बचाव राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. उन्होंने यही भी बताया की अंदर फंसे हुए लोगों से प्रशासन की बातचीत भी हुई है. उनके लिए ऑक्सीजन पानी और खाना भी भेजा गया है. सभी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं. सभी को उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल दिया जाएगा.

सीएम धामी ने सुरंग का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं. एक जांच जारी है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी को सुरक्षित बचाया जाए.

मजदूरों तक पाइप के जरिए पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुश्किल ये है कि टनल के अंदर मलबा बार बार आ जाता है. इसलिए राहत का काम उतनी तेजी से नहीं हो पा रहा, जिस स्तर पर कोशिश हो रही है. NHAI के अधिकारी अंशु मनीष खलखो का कहना है कि टनल में फंसे मजूदरों को खाने और पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके साथ ही टनल में फंसे मजदूरों के पास ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. इसके लिए एक ऑक्सीजन पाइप टनल के अंदर पहुंचाया गया है, ताकि अंदर फंसे मजदूरों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन मिल सके. ऐहतियात के तौर पर टनल के बाहर कई एंबुलेंस तैनात हैं ताकि रेस्क्यू किए गए मजदूरों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल तुरंत पहुंचाया जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news