'ड्राइवर नशे में था और मजे के लिए चला रहा था तेज गाड़ी...', वडोदरा हादसे पर नया दावा
Advertisement
trendingNow12683647

'ड्राइवर नशे में था और मजे के लिए चला रहा था तेज गाड़ी...', वडोदरा हादसे पर नया दावा

Vadodara Accident Update: वडोदरा हादसे के पीड़ित का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ तो उस समय ड्राइवर नशे की हालत में था और सिर्फ मजे के लिए तेज गाड़ी चला रहा था. दूसरी तरफ ड्राइवर ने कहा,'...जो भी सजा मिलेगी मुझे कबूल है.'

'ड्राइवर नशे में था और मजे के लिए चला रहा था तेज गाड़ी...', वडोदरा हादसे पर नया दावा

Vadodara Accident: पिछले दिनों वडोदरा में हुआ कार हादसा चर्चा विषय बना हुआ है. इस मामले में अब सामने आया है कि ड्राइवर चौरसिया नशे हालत में था और सिर्फ मजा लेने के लिए तेज रफ्तार गाड़ी चला रहा था. यह बात जख्मी विकाश केवलानी ने कही है. पुलिस ने चौरसिया के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है और वह इस समय पुलिस हिरासत में है. इस मामले की जांच के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.

क्या बोला जख्मी केवलानी?

घायल विकाश केवलानी ने बताया,'हम तीन लोग अपनी सोसाइटी से बाहर निकले थे, जिनमें से एक हमारी जानकार थी. उनका पति इस समय गंभीर हालत में है. हम अपनी टू-व्हीलर पर थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने हमें टक्कर मार दी. जब मैं गिरा तो होश में था और देखा कि कार ने दूसरी गाड़ी को भी टक्कर मारी, जिससे वह हवा में उछल गई. पति-पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आईं.

'सिर्फ जुर्मान काफी नहीं...'

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ जुर्माना लगाकर ऐसे मामलों को नहीं रोका जा सकता, जब तक कि सख्त सजा न दी जाए. मेरे भाई और बहन की हड्डियां टूट गई हैं और मेरे दाएं हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है. आरोपी मुझे नशे में लग रहा था और वह सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ऐसा कर रहा था. कोई भी होश में रहकर ऐसा नहीं कर सकता.'

ड्राइवर ने दावे किए खारिज

दूसरी तरफ, चौरसिया ने सफाई देते हुए कहा कि वह होलिका दहन से लौट रहा था, किसी पार्टी में नहीं गया था और उसने शराब नहीं पी थी. उसने कहा,'हम स्कूटी से आगे चल रहे थे और दाएं मुड़ रहे थे, तभी सड़क पर गड्ढा आ गया. एक स्कूटी और कार भी थी. जैसे ही हमारी कार दूसरी गाड़ी से हल्की टकराई, एयरबैग खुल गया और हमारी नजर बाधित हो गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया.'

'जो सजा मिलेगा कबूल है...'

चौरसिया ने आगे बताया,'हम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहे थे. उस समय सड़क पर ज्यादा लोग नहीं थे, बस एक स्कूटी और एक कार थी. मुझे कुछ समझ नहीं आया. मैंने कोई पार्टी नहीं की, सिर्फ होलिका दहन में गया था और नशे में नहीं था. आज मुझे पता चला कि एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं. मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं. यह मेरी गलती है और जो भी सजा होगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;