शुक्र ग्रह (Venus Planet) इस रविवार यानी 5 सितंबर को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद विभिन्न राशि वाले जातकों पर अलग-अलग प्रभाव होने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: शुक्र ग्रह (Venus Planet) इस रविवार यानी 5 सितंबर को अपनी राशि में परिवर्तन करने वाले हैं. वह 5 सितंबर की मध्यरात्रि को कन्या राशि की यात्रा समाप्त करके अपनी तुला में प्रवेश कर जाएंगे. वे इस राशि में 2 अक्टूबर तक रहेंगे. इसके बाद वे वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
शुक्र ग्रह के तुला राशि में रहने के दौरान सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेंगे. जिन जातकों की जन्मकुंडलियों में ये केंद्र और त्रिकोण में भ्रमण कर रहे होंगे, उनके लिए तो किसी वरदान से कम नहीं है. हालांकि शुक्र ग्रह जिनकी जन्मकुंडली में अशुभ भाव में रहेंगे, उनके लिए कम फलदाई रहेंगे. आइये जानते हैं कि शुक्र ग्रह (Venus Planet) पर विभिन्न राशियों पर कैसा ज्योतिषीय प्रभाव पड़ेगा:
केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. नारी शक्ति के लिए समय और बेहतर रहेगा. कार्य व्यापार में उन्नति होगी. सभी रणनीतियां भी कारगर सिद्ध होंगी. शादी विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी. दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी.
पढ़े-लिखे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में सुलझा लेना समझदारी होगी. विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा. इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में देने से बचें. किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं उदासीनता का सामना करना पड़ सकता है.
नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के भी योग बनेंगे. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से सहयोग बढ़ेगा. प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को अप्रत्याशित सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह के अवसर अनुकूल रहेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. मित्रों और संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग बनेंगे. महिलाओं के लिए ग्रह गोचर बेहतर रहेगा. मकान- वाहन खरीदने का सपना पूर्ण हो सकता है. विलासिता पूर्ण वस्तुओं में भी खर्च होगा. बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर, सभी के लिए समय अनुकूल रहेगा.
किसी भी तरह की विदेशी कंपनी में नौकरी या विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए समय उपयुक्त रहेगा. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. एक बार जो ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे. यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा. साहस-पराक्रम की वृद्धि होगी.
महिलाओं के लिए ग्रह-गोचर और अनुकूल रहेगा. अपनी वाणी की कुशलता के बल पर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले भी बाहर ही सुलझाएं. काफी दिनों पहले दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा.
परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. विवाह संबंधित वार्ता सफल रहेगी. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के भी योग बनेंगे. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहें तो अवसर अनुकूल रहेगा. प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बेहतर रहेगा. संतान की चिंता में कमी आएगी.
स्वास्थ्य विशेष करके बाईं आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें. मित्रों या संबंधियों से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी. इसलिए कार्य पर ही ध्यान दें तो बेहतर रहेगा. कई बार कार्य होते-होते अंतिम समय में रुक जाएगा. इसके बावजूद आप हताश न हों. सफलता आपको ही मिलेगी. विलासिता पूर्ण वस्तुओं के क्रय पर अधिक खर्च होगा.
आपके लिए यह महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. आप जो भी संकल्प लेंगे उसे पूर्ण करके ही छोड़ेंगे. इसलिए चाहे कोई नया कार्य आरंभ करना हो या फिर किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने हों. ऐसे निर्णय लेने में विलंब न करें. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करें. प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय और अनुकूल रहेगा. शादी विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी.
इस राशि के लोगों के लिए यह समय सर्वोत्तम रहेगा. वे जो भी कार्य करेंगे, उसमें उन्हें सफलता मिलेगी. इसलिए चाहे राजनीति में उतरने का फैसला या कोई नया बिजनेस शुरू करें, आप इस अवधि में फटाफट शुरू कर डालें. इस गोचर काल में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में भी स्थान परिवर्तन हो सकता है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके पक्ष में आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Mehandipur Balaji Temple से घर नहीं ला सकते प्रसाद, जानिए क्या है रहस्य?
धार्मिक ट्रस्टों और अनाथालय में बढ़-चढ़कर दान-पुण्य करेंगे. विदेशी नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा. केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में किसी टेंडर का आवेदन करना चाहें तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेंगे. धर्म और आध्यात्म में उन्नति होगी. विदेशी मित्रों और संबंधियों से सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने के अनुकूल अवसर मिलेंगे.
गुप्त शत्रुओं से बचें. कार्यक्षेत्र में भी झगड़े- विवाद से दूर रहें. कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी होगी. आर्थिक उतार-चढ़ाव की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. आपके लिए किसी बड़े सामाजिक सम्मान अथवा सरकारी पुरस्कार की घोषणा हो सकती है. महिलाओं के लिए समय अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV