संजय निषाद ने श्रीराम को लेकर दिया विवादित बयान, खफा VHP ने दी ये चेतावनी
Advertisement

संजय निषाद ने श्रीराम को लेकर दिया विवादित बयान, खफा VHP ने दी ये चेतावनी

भगवान राम को लेकर निषाद के विवादास्पद बयान पर वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, जो भी रामजी के विरुद्ध गया, वह समाप्त हुआ, भले ही वह कोई पार्टी हो या व्यक्ति हो. अगर इन्हें इतनी भी अक्ल नहीं है, तो इनका हश्र भी वही होगा.'

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद (फाइल फोटो).

इंदौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद द्वारा भगवान राम (Lord Ram) को लेकर दिए विवादास्पद बयान विश्व हिन्दू परिषद ने नाराजगी जाहिर की है. वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांडे ने बुधवार को कहा कि संजय निषाद उनके निहित राजनीतिक स्वार्थों के चलते बकवास कर रहे हैं.

  1. संजय निषाद का विवादित बान
  2. विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी
  3. भगवना राम को लेकर दिया बयान

क्या कहा था संजय निषाद ने?

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने हालिया बयान में दावा किया था कि भगवान राम, राजा दशरथ के नहीं बल्कि श्रृंगी ऋषि निषाद के पुत्र थे. हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने कहा था, 'प्रभु श्री राम हमारे पूजनीय हैं. उनके बारे में कोई गलत शब्द निकल गया हो, तो मैं प्रभु श्रीराम से माफी मांगता हूं.'

'राम के विरुद्ध जाने वाले खत्म हुए'

भगवान राम को लेकर निषाद के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर परांडे ने कहा कि निषाद अपनी ‘स्वार्थी राजनीति’ चलाने के लिए बकवास कर रहे हैं, लेकिन वह पौराणिक सत्य को झुठला नहीं सकते और भगवान राम के प्रति करोड़ों लोगों की श्रद्धा व विश्वास पर उनकी बातों से कोई भी असर नहीं पड़ेगा. विहिप महासचिव ने कहा, ‘इनकी (निषाद की) राजनीति चलेगी नहीं. जो भी रामजी के विरुद्ध गया, वह समाप्त हुआ, भले ही वह कोई पार्टी हो या व्यक्ति हो. अगर इन्हें इतनी भी अक्ल नहीं है, तो इनका हश्र भी वही होगा.'

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम किस तरह होंगे कम? केंद्रीय मंत्री ने बताया फॉर्मूला

'निषाद को भला क्या ज्ञान है?’

वीएचपी के महासचिव ने कहा, ‘हम भगवान राम के बारे में महर्षि वाल्मीकि, संत तुलसीदास और देश के अलग-अलग राज्यों में रामायण लिखने वाले अन्य संत कवियों की बात मानेंगे. हम इनकी (निषाद की) बात नहीं मानेंगे. इन्हें भला क्या ज्ञान है?’ परांडे ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ईसाई मिशनरियों पर अवैध धर्मांतरण में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘झाबुआ में कुछ सरकारी अधिकारी भी ईसाई मिशनरियों की मदद कर रहे हैं. हम अवैध धर्मांतरण में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.’

LIVE TV

Trending news