Manali Video: मनाली में खुशी-खुशी वीडियो बनवा रही थी लड़की, जिपलाइन की बेल्ट टूटने से खाई में गिरी; फिर हो गई ऐसी हालत
Advertisement
trendingNow12801786

Manali Video: मनाली में खुशी-खुशी वीडियो बनवा रही थी लड़की, जिपलाइन की बेल्ट टूटने से खाई में गिरी; फिर हो गई ऐसी हालत

Manali news: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली में एक पारिवारिक छुट्टी नागपुर स्थित परिवार के लिए एक बुरे सपने में बदल गई, जब उनकी 10 साल की बेटी ज़िपलाइनिंग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई.

Manali Video: मनाली में खुशी-खुशी वीडियो बनवा रही थी लड़की, जिपलाइन की बेल्ट टूटने से खाई में गिरी; फिर हो गई ऐसी हालत

Manali viral video:  मनाली में ज़िपलाइन बेल्ट के हवा में टूटने (zipline belt breaks mid-air in Manali) से एक लड़की 30 फिट गहरी खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. मनाली में एडवेंचर ट्रिप पर घूमने पहुंची लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे का शिकार पीड़िता महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur News) की रहने वाली है. घायल लड़की महज 10 साल की थी जो अचानक इस आफत का शिकार हो गई. 

सकते में परिवार

नागपुर निवासी प्रफुल्ल बिजवे की बेटी त्रिशा बिजवे 8 जून को लगभग 30 फीट नीचे खाई में गिर गई, जब ज़िपलाइन केबल के अचानक हवा में टूट जाने के कारण वह बंधी हुई थी. यह दाहसा मनाली में एक पर्यटक ज़िपलाइन सुविधा में हुई, जहां परिवार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छुट्टियां मना रहा था. उंचाई से गिरने के कारण त्रिशा के पैर में कई फ्रैक्चर हो गए. परिवार के मुताबिक, साइट पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे और दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल कोई सहायता नहीं मिली. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालत स्थिर

शुरुआत में, त्रिशा को मनाली में चिकित्सा सुविधा दी गई और बाद में चंडीगढ़ के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. फिलहाल उसका नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवार ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बिजवे परिवार ने घटना का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह वायर टूटी. उन्होंने ज़िपलाइन संचालकों से जवाबदेही की मांग की है और एडवेंचर गेम्स वाली साइट्स पर भारी सुरक्षा इंतजाम बढ़ने की मांग की है.

परिवार में नाराजगी 

हादसे के बाद परिवार में नाराजगी है. इस हादसे में त्रिशा के पांव में गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद त्रिशा को मनाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आराम न मिलने पर उसे चंडीगढ़ में भर्ती कराना पड़ा. वहां भी कुछ खास आराम नहीं आयो तो बच्ची को नागपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. त्रिशा के परिजनों ने जिप लाइन के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की बात कही. परिवार ने कहा, 'उन्हें कोई मदद नहीं मिली.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;