जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बाद डोभाल दूसरी बार वहां के हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को अनंतनाग पहुंचे. अनंतनाग में एनएसए डोभाल आम लोगों के साथ-साथ बच्चों से भी मुखातिब हुए. डोभाल अनंतनाग की भेड़ मंडी भी पहुंचे जहां पर ईद की कुर्बानी के लिए भेड़ों की खरीद-फरोख्त होती है. उन्होंने स्थानीय लोगों से ईद की मुबारक देते हुए उनका हालचाल जाना. अनंतनाग एटीम खुले हुए हैं. बाजार खुले हुए हैं.
उन्होंने एक स्थानीय युवक से पूछा 'ये भेड़ कितने की है.' तब उसने जवाब देते हुए कहा, "इसकी कीमत 10 हजार रुपये है और इसका वजन 36-37 किलो है." युवक ने बताया कि ये भेड़ कारगिल से लाई गई हैं. डोभाल ने अनंतनाग बाजार में कई लोगों से मिले. उनका हालचाल जाना. स्थनीय लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के बाद डोभाल दूसरी बार घाटी के दौरे पर हैं. अनंतनाग पिछ्ले काफी समय से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है. इससे पहले, बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे थे.
उधर, जम्मू से धारा 144 अब हटा दी गई है. घाटी में हालात तेजी से सामान्य होते हुए दिखाई दे रहे हैं. धारा 144 हटने के बाद जम्मू के सभी जिलों में स्कूल और कॉलेज खुले, जिसके बाद छात्र भी स्कूल पहुंचे और पढ़ाई की. बता दें इससे पहले शुक्रवार को सांबा, ऊधमपुर और कठुआ से धारा 144 हटाई गई थी, जिसके बाद स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों से भी ताले हटा दिए गए और सभी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए गए. वहीं किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए स्कूल-कॉलेज, सरकारी-प्राइवेट दफ्तर और शॉपिंग सेंटर सहित सड़कों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.