नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक आतंकी केस में बंद एक कैदी ने वीडियो जारी करके दावा किया है कि उसे जेल में जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया और मना करने पर उसकी जमकर पिटाई की गई.


आतंकी के दावे पर जेल की सफाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो पर तिहाड़ जेल के DG का कहना है यह वीडियो जेल के अंदर कल (बुधवार को) बनाया गया है. वीडियो बनाने वाला शख्स एक कैदी है और आईएसआईएस (ISIS) का आतंकी है. उसका नाम राशिद जफर है. वीडियो में आतंकी जो आरोप लगा रहा है वो सरासर गलत हैं. आतंकी ने खुद को चोट पहुंचाई है. यह आतंकी जेल नंबर 8 में बंद है. इस मामले की जांच करवाई जा रही है कि आतंकी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?


ये भी पढ़ें- बेरहम मां को नहीं आई दया, जला दिया 10 साल के मासूम का प्राइवेट पार्ट


वीडियो में आतंकी ने लगाए ये आरोप


रशीद ने वीडियो में दावा किया है कि उसे सिपाही और जेल वार्डन ने मारा है. वो आतंकी केस में बंद है इसीलिए उसे मारा गया है. उससे जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कहा गया. मना करने पर उसे डंडों से मारा गया. बता दें कि आतंकी राशिद के वकीलों ने कोर्ट में इस आरोप को लेकर अर्जी दायर की है.


जेल अधिकारियों ने कैदी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है वह एक बैरक से दूसरे बैरक में जाना चाह रहा था जो कि अवैध है. कैदी के पास एक सेल फोन बरामद हुआ है, जेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- युवती की आपबीती: दीदी के देवर ने किया यौन शोषण, जबरन शादी; फिर दोस्तों के साथ सुलाया


ISIS के मॉड्यूल से जुड़ा था राशिद


जान लें कि आतंकी राशिद जफर को दिसंबर 2018 में NIA ने दिल्ली के जाफराबाद इलाके से गिरफ्तार किया था. राशिद आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम से जुड़ा था, जो दिल्ली और आसपास रहने वाले नेताओं और सरकारी इमारतों पर हमले की योजना बना रहा था.


LIVE TV