बच्चियों से लेकर मुस्लिम महिलाओं तक ने बांधी PM मोदी को राखी, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1563118

बच्चियों से लेकर मुस्लिम महिलाओं तक ने बांधी PM मोदी को राखी, देखें VIDEO

पीएम मोदी के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के इस वीडियो में बच्चे, स्कूली छात्र, ब्रह्मकुमारियां और मुस्लिम महिलाएं भी राखी बांधती नजर आ रही हैं. 

बच्चों और महिलाओं से राखी बंधवाते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार: Yogen Shah)

नई दिल्ली: आज पूरा देश स्वतंत्रता का 73वां साल सेलिब्रेट कर रहा है. इसी के साथ भाई बहन के प्यार और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने बच्चों और महिलाओं से अपने आवास पर राखी बंधवाई. इस मौके का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने राष्‍ट्र के संबोधन में सिर्फ भारत के विकास और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की बात की. 

पीएम मोदी के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के इस वीडियो में बच्चे, स्कूली छात्र, ब्रह्मकुमारियां और मुस्लिम महिलाएं भी राखी बांधती नजर आ रही हैं. 

#SelfiewithTiranga : तिरंगे संग ZEE NEWS के साथ लोग शेयर कर रहे हैं तस्‍वीरें, आप भी जुड़ें

 

बता दें कि प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को छठी बार संबोधित किया. उन्‍होंने करीब 92 मिनट का भाषण दिया.  इस दौरान उन्‍होंने सभी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. उन्‍होंने वीरों को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए देश का भविष्‍य ही सबकुछ है, राजनीतिक भविष्‍य कुछ भी नहीं है. पीएम मोदी ने अपने भाषण का अंत 'जय हिंद' और 'भारत माता की जय' के उद्घोष से किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news