VIDEO: सुषमा स्वराज का ऐतिहासिक भाषण, विरोधियों की निकाल दी थी हवा
Advertisement
trendingNow1559799

VIDEO: सुषमा स्वराज का ऐतिहासिक भाषण, विरोधियों की निकाल दी थी हवा

यूं तो सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ना जानें कितनी दफा अपने भाषण से लोगों का ध्यान खींचा होगा, लेकिन 11.06.1996 को लोकसभा में दिया उनका भाषण पहली बार ऐतिहासिक बना.

स्वर्गीय सुषमा स्वराज की भाषण शैली के विरोधी भी कायल रहे.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन से पूरा देश शोक में है. इसकी यह नहीं है कि वह देश की विदेश और सूचना एंव प्रसारण मंत्री रहीं, बल्कि वह एक लोकप्रिय नेता रहीं. अपनी खास भाषण शैली के चलते हमेशा लोगों का दिल जीतती रहीं. यूं तो सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ना जानें कितनी दफा अपने भाषण से लोगों का ध्यान खींचा होगा, लेकिन 11.06.1996 को लोकसभा में दिया उनका भाषण पहली बार ऐतिहासिक बना.

इस भाषण में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) विराधियों पर खूब बरसी थीं. बीजेपी पर सांप्रदायिक का आरोप लगाने वाली पार्टियों पर बेहद तीखे लेकिन संतुलित शब्दों में हमले की थीं. इस ऐतिहासिक भाषण में सुषमा ने क्या कहा था, उसे पढ़ने में आपको आनंद नहीं आएगा. आप इसे सुनिए फिर कहिएगा वाकई इस नेता की भाषण शैली का कोई जोड़ नहीं.

एम्स में सुषमा ने ली अंतिम सांस
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके कार्यकाल की तारीफ की है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, 'एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए. कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया. एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी. उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की.'

एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, 'भारतीय राजनीति का शानदार अध्याय समाप्त हो गया. भारत एक बेहतरीन नेता के जाने पर दुखी होगा जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में बिताया. सुषणा जी करोड़ों लोगों के लिए प्ररेणा का कारण हैं.'

उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news