Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब शुरू हुआ ‘वीडियो युद्ध’, क्या है विवाद?
Congress vs BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘रावण’ वाली टिप्पणी के बाद सत्ताधारी दल और प्रमुख विपक्षी दल के बीच मंगलवार से नई राजनीतिक जंग छिड़ गई.
Trending Photos

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के बीच अब आपत्तिजनक बयानों का ‘वीडियो युद्ध’ छिड़ गया है. दोनों दल अब वीडियो जारी कर एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. बुधवार को जहां बीजेपी ने एक पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं के आपत्तिजनक बयानों का एक वीडियो जारी किया. तो वहीं कांग्रेस ने भी देरी न करते हुए कुछ समय बाद ही पीएम मोदी के उन बयानों को एक वीडियो के रूप में शेयर कर दिया जो कि विवादास्पद रहे थे.
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘रावण’ वाली टिप्पणी के बाद सत्ताधारी दल और प्रमुख विपक्षी दल के बीच मंगलवार से नई राजनीतिक जंग छिड़ गई.
मोदी जी को जब-जब दी गाली
हुई कांग्रेस की झोली ख़ाली… pic.twitter.com/RFCdGD6arr— BJP (@BJP4India) November 30, 2022
क्या कहा था खड़गे ने?
गौरतलब है कि अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था. उन्होंने कहा था, ‘क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो.’
पर उपदेश कुशल बहुतेरे।
जे आचरहिं ते नर न घनेरे।। pic.twitter.com/9lwg6ZcNq5— Congress (@INCIndia) November 30, 2022
खड़गे ने कहा, ‘वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन... एमपी इलेक्शन... चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत...हर जगह...कितने हैं भाई...क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं. क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे.’
बीजेपी ने साधा निशाना
इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘किसी भी विकास के एजेंडे और लोगों के समर्थन के बिना, कांग्रेस गुजरात और गुजरातियों को गाली देने पर उतारू है.’ पटेल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के खिलाफ खरगे द्वारा दिया गया बयान गुजरातियों के प्रति उनकी नफरत का प्रमाण है. गुजरात के लोग इस बार भी उन्हें इस तरह के व्यवहार के लिए खारिज कर देंगे.’
भाजपा शासित गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं
More Stories