19 January को होगा किसान और सरकार के बीच 10 वें दौर का संवाद
19 जनवरी को किसान और सरकार के बीच 10 वें दौर का संवाद होना है, इसी बीच आज आगे की रणनीति को लेकर किसान संगठनों की बैठक होगी। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की "सरकार किसान कानून में संशोधन के लिए तैयार है" |
Jan 17, 2021, 04:05 PM IST