70 साल के मिनिस्टर ने हजारों फीट से लगाई हवा में छलांग, मंत्री का स्काईडाइविंग वाला ये वीडियो जोरों-शोरों से हुआ वायरल
आकांक्षा Sun, 21 May 2023-10:45 am,
70 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh) ने ऑस्ट्रेलिया में जमीन से हजारों फीट ऊपर उड़ते हुए फ्रीफॉल के रोमांच को ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि टीएस सिंह जी के इस वीडियो की सराहना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की है.