भारत आज (26 जनवरी) अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. राजपथ (Rajpath) पर गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तैयारियों की गई हैं. इस मौके पर भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jet) की उड़ान के साथ T-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा.