इसी महीने की 17 तारीख को एक 40 साल के पायलट अनमोल, अपने घर जा रहे थे तभी wrong साइड पर चल रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसमें पायलट की मौत हो गई , उनके परिवार का बुरा हाल है, भारत में आए दिन इस तरह की खबरें आती रहती हैं आखिर कब रूकेगा ये सड़क दुर्घटना का सिलसिला।