आनंद शर्मा के Tweet की वजह से कांग्रेस पार्टी के अंदर कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस से नाराज माने जा रहे हैं आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए Indian Secular Front से गठबंधन पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ISF के साथ हुआ गठबंधन कांग्रेस की मूल विचारधारा के खिलाफ है.