Made in India कोरोना वैक्सीन से देश में Vaccination की शुरुआत करने के बाद, अब भारत दुनिया के दूसरे देशों तक भी वैक्सीन भेज रहा है| वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ भारत ने कोरोना महामारी से जूझ रहे Brazil को कोरोना वैक्सीन दी, जिस पर Brazil के राष्ट्रपति Jair Bolsonaro ने हनुमान जी की तस्वीर पोस्ट कर PM Narendra Modi को धन्यवाद किया।