BSF ने पाकिस्तान के 'ना' पाक मंसूबों का किया पर्दाफाश, सुरंग के जरिए रच रहे थे साजिश
BSF ने शनिवार को जम्मू के हीरानगर सेक्टर के पानसर इलाके में पाकिस्तान की एक और टनल की साजिश को नाकाम कर दिया. ये BSF द्वारा सांबा, हीरानगर और कठुआ क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में खोजी गई चौथी और जम्मू क्षेत्र में 10वीं सुरंग है.