Black Fungus की दवाओं को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, बढ़ाया जाएगा दवाओं का उत्पादन
Fri, 21 May 2021-5:30 pm,
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पांच फार्मा कंपनियों को एंटी-फंगल दवा Amphotericin B Liposomal Injection का निर्माण शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जिसकी मांग ब्लैक फंगस संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर बढ़ गई है।