टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जे पी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी को प्रार्थमिक सदस्यता दिलाई है और जिसके बाद TMC पर बड़ा आरोप लगाते हुए दिनेश त्रिवेदी कहा ने कि ''दूसरी पार्टी में परिवार ही सर्वोपरी है'' जबकि ''बीजेपी का मतलब जनता का परिवार है''।