72 वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी हजारों ट्रैक्टर दिल्ली में लुढ़के। सबसे पहले, आईटीओ से बर्बरता की सूचना मिली जहां पुलिस मुख्यालय स्थित है। उसके बाद यह उग्रता लगभग पूरी राजधानी में फैलती चली गई। प्रदर्शनकारी किसानों ने उग्र होकर अपने ट्रैक्टरों की मदद से DTC की बसों को भी पलटने की कोशिश की।