3दिसंबर को देव आनंद साहब की पुण्यतिथि है. ऐसे में साल 2001 में लिए गए उनके उस इंटरव्यू से जानिए, कैसे सदाबहार देव आनंद ऊर्जा के बेहद धनी थे. तब न्यू यॉर्क में सुधीर चौधरी से खास मुलाकात में देव आनंद ने कहा था कि वो अपने जीवन के आखिरी दिन तक काम करना चाहते हैं. इंटरव्यू के अंश देखिए.