DNA: Jallianwala Bagh Massacre -- कांग्रेस से क्यों नाराज थे लोग?
Thu, 14 Apr 2022-12:03 am,
आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी है. 1919 में हुआ ये हत्याकांड भारत की आजादी की लड़ाई में एक बड़ा फ्लैश प्वाइंट माना जाता है. इस हत्याकांड से भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू और चंद्र शेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी पैदा हुए. लेकिन कांग्रेस और महात्मा गांधी के उदासीन रवैये ने कई सवाल भी खड़े किए.