DNA: शिवसेना में तूफान लाने वाले एकनाथ शिंदे कौन हैं?
Thu, 23 Jun 2022-6:33 am,
Bollywood के लिए मशहूर मुंबई में इन दिनों जमकर सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है. किसी फिल्म की पटकथा जैसी लगने वाली इस सियासी कहानी के एक अहम किरदार एकनाथ शिंदे भी हैं. जानिए कौन हैं एकनाथ शिंदे जिन्होंने शिवसेना को हिलाकर रख दिया.